अनोखी होती है संजू बाबा की दिवाली..घर में रखते हैं पार्टी ,ये बॉलीवुड स्टार्स होते है शामिल
दिवाली की बात हो रही है और बॉलीवुड धूम-धड़ाका करने में पीछे रह जाये ऐसा हो ही नहीं सकता। दिवाली पर बॉलीवुड सेलेब्स खास तरह से तैयारियां करते हैं। बात अगर संजू बाबा, मुन्ना भाई की करें तो इनकी दिवाली तो इतनी अनोखी होती है कि इसकी चर्चायें हमेशा गर्म रहती है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, किस तरह दिवाली मनाते हैं संजय दत्त