सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जज ने की सख्त टिप्पणी, जानें पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने एक शादीशुदा महिला द्वारा रेप के आरोप में दर्ज मामले की सुनवाई के दौरान सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि शादीशुदा होते हुए किसी दूसरे पुरुष से रिश्ता बनाना भी कानूनन गलत है। महिला आरोपी को अग्रिम जमानत दिए जाने का विरोध कर रही थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया। कोर्ट ने महिला की परिपक्वता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह खुद अपने फैसलों की जिम्मेदार है।