क्या केवल उम्र ही तय करेगी गाड़ियों की किस्मत? दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उठाया अहम सवाल
जब बात वायु प्रदूषण की आती है, तो पहली नजर में “पुरानी गाड़ियाँ” सबसे आसान विलेन दिखती हैं। लेकिन क्या हर पुरानी गाड़ी वाकई प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है? यही बुनियादी सवाल लेकर दिल्ली सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। यह एक तकनीकी, पर्यावरणीय और सामाजिक बहस की शुरुआत हो सकती है, जिसका असर पूरे देश की ट्रांसपोर्ट नीति पर पड़ सकता है।