सिर्फ आगरा नहीं, पूरे यूपी में फैल रहा है धर्मांतरण का खेल; कई जिलों से सामने आए धर्मांतरण के चौंकाने वाले मामले
अंबेडकरनगर से आगरा, मिर्जापुर से प्रतापगढ़ तक, उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण का एक सुनियोजित खेल चल रहा है। परंपरागत हिंसक तरीकों की जगह अब ‘सॉफ्ट कन्वर्ज़न’ की नई रणनीति अपनाई जा रही है, जिसमें धर्मांतरण का झांसा अब “चंगाई सभाओं”, “प्रार्थना आयोजनों”, फर्जी ट्रस्टों और आर्थिक सहायता के वादों के साथ पेश किया जा रहा है।