Balrampur Theft: जहां करता था काम वहीं की दो बोरी सिक्कों की चोरी, 24 घंटे में ऐसे हुआ खुलासा
बलरामपुर के थाना पचपेड़वा की पुलिस ने एक दुकान में चोरी हुए दो बोरी सिक्कों की चोरी का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पचपेड़वा में तहरीर दी उसकी दुकान से दो बोरी सिक्के तीन शेड का नेट बोल्ट खोल कर चोरी कर लिया गया है।