गोरखपुर महोत्सव 2026 की भव्य तैयारियां शुरू, 10 से 12 जनवरी तक चमकेगा चम्पा देवी पार्क
पूर्वांचल की संस्कृति, कला और मनोरंजन का प्रतीक बन चुका गोरखपुर महोत्सव एक बार फिर नई रौनक बिखेरने को तैयार है। आगामी वर्ष 2026 में यह आयोजन पहले से अधिक भव्य और आकर्षक स्वरूप में नजर आएगा। इस बार कार्यक्रम में बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतेंगे।