मॉनसून में बढ़ा ब्रेन इंफेक्शन: जानें क्या है ‘न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस’, डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी
मॉनसून में मुंबई जैसे शहरों में गंदगी और दूषित खाने के कारण एक खतरनाक ब्रेन इंफेक्शन, न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस तेजी से फैल रहा है। यह बीमारी अधपका पोर्क या दूषित पानी के सेवन से होती है और समय पर इलाज न होने पर जानलेवा साबित हो सकती है।