बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?
पटना का पारस अस्पताल सोमवार को उस वक्त अपराध का अखाड़ा बन गया, जब ICU के भीतर घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि पांच हथियारबंद अपराधी अस्पताल में दाखिल हुए, ICU तक पहुंचे और बिना किसी डर के गोलियां बरसाईं। यह वारदात सिर्फ एक गैंगवार नहीं, बल्कि बिहार की कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान है।