छोटी सी उम्र में घर छोड़ निकल पड़े अध्यात्म की तरफ, आज सारा विश्व उन्हें बाबा नीम करोरी के नाम से जानता है…
बाबा नीब करौरी का जीवन आध्यात्म और गृहस्थ जीवन का अद्भुत संगम है। अकबरपुर के जन्मे इस संत ने तपस्या, सेवा और परिवार में संतुलन बनाकर करोड़ों भक्तों के लिए मिसाल कायम की। बाबा नीब करौरी न केवल एक संत थे, बल्कि आदर्श पति, पिता और पुत्र भी रहे। उनके पिता, वेदाचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा, अनुशासनप्रिय और विद्वान थे।