एशियन गेम्स में तीन गोल्ड से चूका भारत, तीन सिल्वर से ही होना पड़ा संतोष
एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है। भारत के लिये मंगलवार की शुरूआत काफी मंगलमय रही, और दो रजत पदक जीते। भारतीय कम्पाउंड महिला तीरंदाज़ी टीम के अलावा पुरूष टीम ने भी तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीता। इन खेलों में भारत का तीरंदाज़ी में यह पहला पदक भी है। गोल्ड मेडल के लिये खेलीं शटलर पीवी सिंधु को भी सिल्वर से संतुष्ट करना पड़ा। एशियन गेम्स पर डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट