नींव की खुदाई में मिला चांदी का खजाना, ब्रिटिश काल के जुड़ा कनेक्शन, पुरातत्व विभाग की जांच जारी
मैनपुरी के गांव सहारा में कच्चे मकान की नींव की खुदाई में 90 ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के मिले। सिक्कों को देखकर जेसीबी और ट्रैक्टर चालक कुछ सिक्के चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने 49 सिक्के बरामद किए हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुरातत्व विभाग ने इन सिक्कों को ऐतिहासिक दृष्टि से सामान्य बताया, लेकिन ग्रामीणों में यह चर्चा है कि यह सिक्के पुराने जमींदार परिवार द्वारा सुरक्षित रखे गए होंगे।