अदिति मिश्रा ने रचा इतिहास, जेएनयू में फिर गूंजा ‘लाल सलाम’; चारों पदों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत
जेएनयू चुनाव के नतीजों में यूनाइटेड लेफ्ट ने चारों पदों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अदिति मिश्रा बनीं नई अध्यक्ष, जबकि गोपिका, सुनील और दानिश ने उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद जीते। कैंपस में लेफ्ट की वापसी के साथ एक बार फिर “लाल सलाम” की गूंज सुनाई दी।