Plane Crash and Accident: सीडीएस विपिन रावत, गोपनीनाथ मुंडे, अजीत पवार… जानिये वो हादसे जिनमें गई दिग्गजों की जान
भारत में विमान और हेलिकॉप्टर हादसों ने समय-समय पर देश को गहरे शोक में डुबोया है। अजीत पवार, बलवंतराय मेहता से लेकर सीडीएस बिपिन रावत, संजय गांधी, माधवराव सिंधिया और विजय रुपाणी तक कई दिग्गज नेताओं की जान इन दुर्घटनाओं में गई।