777 ट्रेंड का धमाका: स्पिरिचुअल सिग्नल से लेकर बोइंग जेट तक, क्यों छाया है इंटरनेट पर यह नंबर?
सोशल मीडिया पर 777 नंबर का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। एविएशन अपडेट्स, एंजेल नंबर के आध्यात्मिक अर्थ और जैकपॉट गेमिंग का तगड़ा कॉम्बिनेशन इसे इंटरनेट का नया सेंसेशन बना रहा है। लोग इसे लकी वाइब, पॉजिटिव एनर्जी और नए बदलाव का संकेत मानकर शेयर कर रहे हैं।