कड़ाके की ठंड में प्रशासन चौकन्ना: आधी रात DM उतरे सड़कों पर, अलाव-रैन बसेरे और अस्पतालों औचक का किया निरीक्षण
महराजगंज में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच डीएम संतोष कुमार शर्मा आधी रात शहर का औचक निरीक्षण करने निकले। उन्होंने अलाव स्थलों, रैन बसेरों और जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। डीएम ने निर्देश दिए कि अलाव, कंबल, हीटर और दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।