Stock Market में कमाल: Meesho Share की उड़ान, विदित आत्रे अरबपति Club में शामिल
Meesho IPO के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जिससे कंपनी के को-फाउंडर और CEO विदित आत्रे की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार चली गई। जानिए मीशो की सफलता, शेयर की तेजी और विदित आत्रे के अरबपति बनने की पूरी कहानी।