दिल्ली की अदाओं वाली कातिल: परिवार ने पहले ही कर दिया था अमृता चौहान को बेदखल, पिता ने खोला बेटी के चरित्रहीन का राज
दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी अभ्यर्थी रामकेश मीणा की हत्या का मामला अब और भी सनसनीखेज हो गया है। जांच में पता चला है कि आरोपी अमृता चौहान, जो फोरेंसिक साइंस की छात्रा थी और रामकेश के साथ लिव-इन में रहती थी, को उसके परिवार ने पहले ही बेदखल कर दिया था। अब यही युवती अपने साथी सुमित और संदीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने और फ्लैट को जलाकर सबूत मिटाने के आरोप में जेल में है।