अभिषेक शर्मा के निशाने पर कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, धर्मशाला में टूटेगा 9 साल पुराना कीर्तिमान!
अभिषेक शर्मा विराट कोहली का 2016 का T20I रन रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। उन्होंने इस साल 39 मैचों में 1,533 रन बनाए हैं और रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला में तीसरे T20I में बड़ा स्कोर खेलने की संभावना है। उनके प्रदर्शन पर भारत की जीत और रिकॉर्ड दोनों निर्भर हैं।