WhatsApp Update: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, नए सेफ्टी फीचर्स से यूजर्स को मिलेगी ज्यादा सुरक्षा

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म को स्कैम और फर्जी अकाउंट्स से सुरक्षित बनाने के लिए नए सेफ्टी फीचर्स रोलआउट किए हैं। ग्रुप्स और चैट में अनजान लोगों से जुड़ने पर यूजर्स को अब अलर्ट मिलेगा। 6.8 मिलियन फर्जी अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 August 2025, 8:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। अब कंपनी ने स्कैम और फर्जी को रोकने के लिए कुछऴेली सेफ्टी फीचर्स पेश किए हैं। इन नए फीचर्स की मदद से यूजर्स को धोखाधड़ी और फिशिंग अटैक से बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

ग्रुप में अनजान लोगों को जोड़ने पर मिलेगा अलर्ट

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बनाए गए WhatsApp ग्रुप में कोई यूजर जुड़ जाता है यानी वह व्यक्ति यूजर की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, तो WhatsApp एक सेफ्टी ओवरव्यू स्क्रीन दिखाएगा।

इस स्क्रीन में यूजर को कुछ जरूरी जानकारी मिलेगी, जैसे:

  • ग्रुप में किसे जोड़ा गया?
  • क्या वह व्यक्ति आपके कॉन्टैक्ट्स में है?
  • क्या बाकी सदस्य आपकी फोनबुक में हैं?

इस दौरान, उस ग्रुप के सभी नोटिफिकेशन तब तक म्यूट रहेंगे जब तक यूजर खुद तय नहीं कर लेता कि वह उस ग्रुप में रहना चाहता है या नहीं। यह फीचर स्कैमर्स और स्पैम ग्रुप इनवाइट से बचाने में काफी कारगर साबित हो सकता है।

व्यक्तिगत चैट में भी सुरक्षा अलर्ट होगा

व्हाट्सएप ने एक और खतरे की पहचान की है जहाँ स्कैमर्स सोशल मीडिया के ज़रिए यूज़र्स से संपर्क करते हैं और उन्हें व्हाट्सएप पर लाकर धोखा देते हैं। इसे रोकने के लिए, व्हाट्सएप अब एक नए सुरक्षा अलर्ट पॉप-अप का भी परीक्षण कर रहा है।

अगर कोई यूज़र किसी ऐसे व्यक्ति से चैट शुरू करता है जो उसके संपर्क में नहीं है, तो ऐप उस व्यक्ति से जुड़ी जानकारी वाला एक अलर्ट नोटिफिकेशन दिखाएगा, ताकि यूज़र सोच-समझकर चैट शुरू कर सके।

68 लाख फ़र्ज़ी अकाउंट हटाए गए

व्हाट्सएप ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्लेटफ़ॉर्म से 68 लाख से ज़्यादा स्कैम और फ़र्ज़ी अकाउंट हटा दिए हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी अपनी सेवा को स्कैमर्स के प्रभाव से मुक्त रखने के लिए लगातार काम कर रही है।

गोपनीयता बरकरार रहेगी, सुरक्षा मज़बूत रहेगी

व्हाट्सएप ने स्पष्ट किया है कि चाहे कितने भी सुरक्षा फ़ीचर जोड़े जाएँ, यूज़र्स की गोपनीयता और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बरकरार रहेगा। कंपनी का लक्ष्य यूज़र्स को ज़्यादा सुरक्षित, विश्वसनीय और नियंत्रित अनुभव प्रदान करना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 August 2025, 8:25 AM IST