हिंदी
व्हाट्सऐप जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाला है जिससे बिना मोबाइल नंबर शेयर किए किसी को कॉल या मैसेज किया जा सकेगा। इस नए यूजरनेम फीचर के जरिए यूजर्स सिर्फ यूजरनेम डालकर दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगे। इससे प्राइवेसी बढ़ेगी।
व्हाट्सऐप जल्द ही नया फीचर लाने वाला है (Img source: Google)
New Delhi: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चैटिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है। अब किसी से कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नए फीचर के जरिए यूजर सिर्फ यूजरनेम के माध्यम से किसी से जुड़ सकेंगे।
यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। Beta वर्जन में इसका मतलब है कि कंपनी इसे चुनिंदा यूजर्स के बीच ट्रायल के तौर पर पेश कर रही है और जल्द ही इसे सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
अभी तक WhatsApp पर किसी को सर्च करने, मैसेज भेजने या कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। लेकिन इस नए अपडेट के बाद, यूजर सिर्फ username टाइप करके उस व्यक्ति को खोज सकेंगे और उससे चैट या कॉल कर पाएंगे।
यह फीचर WhatsApp को उन चैटिंग ऐप्स की कतार में खड़ा कर देगा, जैसे सिग्नल और टेलीग्राम, जहां यूजरनेम से ही बातचीत शुरू की जा सकती है। इससे न केवल प्राइवेसी बेहतर होगी बल्कि उन लोगों के लिए सुविधा भी बढ़ेगी जो अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहते।
व्हाट्सऐप का नया फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजरनेम फीचर आने के बाद यूजर को व्हाट्सऐप ओपन करके कॉल टैब में जाना होगा। यहां मौजूद सर्च बार में जिस व्यक्ति का username डालेंगे, उसकी प्रोफाइल नजर आ जाएगी। इसके बाद उसी चैट बॉक्स से कॉल या मैसेज किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप इस फीचर को दोनों प्लेटफॉर्म Android और iOS के लिए तैयार कर रहा है। इसके लॉन्च के बाद यूजर अपने अकाउंट के लिए एक यूनिक username सेट कर सकेंगे, जो किसी और के पास नहीं होगा।
हालांकि इस फीचर के दुरुपयोग का खतरा भी बना हुआ है। स्पैमर्स और स्कैमर्स किसी का भी username डालकर कॉल या मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन इसे रोकने के लिए WhatsApp ने एक नई सुरक्षा तकनीक तैयार की है, जिसका नाम "Username Keys" रखा गया है।
WhatsApp का नया फीचर बदल देगा आपकी चैटिंग का तरीका, सिर्फ 1 घंटे में होगा ये बड़ा बदलाव
इस सिक्योरिटी लेयर के तहत, किसी को कॉल करने के लिए केवल username जानना काफी नहीं होगा। कॉल करने वाले को सही username key एंटर करनी होगी। इससे गलत username डालकर कोई स्पैम कॉल या फेक मैसेज नहीं भेज सकेगा।
WhatsApp हमेशा से अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सख्त रुख अपनाता रहा है। username फीचर आने के बाद न केवल मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी, बल्कि अनजान लोगों द्वारा फोन नंबर के दुरुपयोग की संभावना भी काफी कम हो जाएगी।
इससे यूजर्स को अपनी पहचान सुरक्षित रखते हुए नए लोगों से कनेक्ट करने की आज़ादी मिलेगी।
अब WhatsApp पर दिखेगा आपका मूड और स्टाइल- नया कवर फोटो फीचर बदल देगा प्रोफाइल का लुक
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे स्थायी रूप से लॉन्च किया जा सकता है। एक बार यह अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच गया तो WhatsApp पर बातचीत करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।