Tech News: Alcatel V3 सीरीज के साथ भारतीय बाजार में धमाकेदार वापसी, लॉन्च हुए तीन शानदार स्मार्टफोन्स

Alcatel ने अपनी नई V3 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 May 2025, 5:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में शानदार वापसी करते हुए Alcatel ने अपनी नई V3 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन्स Alcatel V3 Classic, V3 Pro और V3 Ultra हैं। ये तीनों फोन्स आधुनिक फीचर्स और किफायती कीमत के साथ पेश किए गए हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, V3 Ultra में स्टायलस सपोर्ट और NXTPAPER 4-in-1 टेक्नोलॉजी जैसे यूनिक फीचर्स दिए गए हैं। दरअसल, NXTPAPER एक पेटेंटेड टेक्नोलॉजी है, जो लंबे समय तक स्क्रीन देखने के दौरान आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करती है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स स्क्रीन को अलग-अलग मोड्स में स्विच कर सकते हैं, जैसे रीडिंग मोड, कम रोशनी मोड आदि।

कीमत और उपलब्धता

Alcatel V3 Classic की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, जो इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन कॉज्मिक ग्रे और हॉलो व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। दूसरी ओर, Alcatel V3 Pro केवल एक कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन माचा ग्रीन और मेटैलिक ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

Alcatel V3 Ultra की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में उपलब्ध है। इन स्मार्टफोन्स की सेल 2 जून, 2025 से शुरू होगी और इन्हें Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। कंपनी 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है, जो इन फोन्स को और आकर्षक बनाता है।

Alcatel V3 Classic के फीचर्स

इसके अलावा, Alcatel V3 Classic में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है, जो बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP + 0.08MP QVGA का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5200mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं।

Alcatel V3 Pro के फीचर्स

V3 Pro में 6.67-इंच का HD+ NXTPAPER डिस्प्ले मिलता है, जो आंखों के लिए आरामदायक है। यह भी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से संचालित है। कैमरा सेटअप में 50MP + 5MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन में 5010mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Alcatel V3 Ultra के फीचर्स

V3 Ultra इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है, जिसमें 6.78-इंच का FHD+ NXTPAPER डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन भी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है और स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प देता है। इसमें eSIM सपोर्ट भी शामिल है। कैमरा सेटअप में 108MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 5010mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Alcatel की V3 सीरीज भारतीय बाजार में किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ एक शानदार विकल्प पेश करती है। NXTPAPER टेक्नोलॉजी, स्टायलस सपोर्ट और eSIM जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये फोन्स निश्चित रूप से आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

Location : 

Published : 

No related posts found.