टाटा मोटर्स ने लॉन्च की Tata Harrier EV: शानदार QLED डिस्प्ले से लेकर JBL ऑडियो तक, जानिए इस इलेक्ट्रिक SUV के जबरदस्त फीचर्स

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Tata Harrier EV को जून 2025 में लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक SUV शानदार टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस है। इसमें पहली बार QLED डिस्प्ले, 540 डिग्री कैमरा, JBL ऑडियो सिस्टम, समन मोड जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। जानिए इस दमदार SUV की पूरी जानकारी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 July 2025, 12:36 PM IST
google-preferred

New Delhi: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और धमाका करते हुए जून 2025 में Tata Harrier EV को लॉन्च किया है। यह कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और कंफर्ट का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। Tata Harrier EV अपने ICE वर्जन की तुलना में न सिर्फ ज्यादा हाईटेक है, बल्कि इलेक्ट्रिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाती है।

QLED टचस्क्रीन डिस्प्ले पहला अपने सेगमेंट में

Harrier EV में 14.5 इंच का बड़ा QLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो कि अपने ICE वर्जन से काफी बेहतर और बड़ा है। यह पहला मौका है जब किसी टाटा कार में QLED स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले बेहद स्मूद है और बिना किसी लैग के काम करता है। इसका मेन्यू यूज़र-फ्रेंडली है और UPI पेमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी इस डिस्प्ले के ज़रिए मिलती हैं।

540 डिग्री कैमरा और ट्रांसपेरेंट बोनट

Harrier EV का 540 डिग्री कैमरा इसे ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतरीन चॉइस बनाता है। ट्रांसपेरेंट बोनट टेक्नोलॉजी से आपको गाड़ी के सामने के दृश्य का पूरा अंदाजा मिल जाता है, जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलना आसान हो जाता है। हालांकि, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर की क्वालिटी थोड़ी ग्रेनी लगती है, लेकिन फिर भी यह फीचर सेफ ड्राइविंग में मदद करता है।

डिजिटल मिरर और इन-बिल्ट डैशकैम

Harrier EV में दिया गया डिजिटल मिरर न सिर्फ साफ व्यू देता है, बल्कि रात में भी बेहतर विज़न सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही इन-बिल्ट डैशकैम की मदद से रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलता है, जो दुर्घटना या सड़क सुरक्षा के लिहाज से फायदेमंद है।

Tata Motors made a blast in the electric segment (Source-Google)

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाका (सोर्स-गूगल)

पार्क असिस्ट और समन मोड

यह SUV पार्क असिस्ट फीचर के साथ आती है, जिसमें गाड़ी पिछले 50 मीटर की मेमोरी रखती है और जरूरत पड़ने पर उसी रास्ते पर रिवर्स चल सकती है। समन मोड से आप गाड़ी को रिमोटली पास बुला सकते हैं, हालांकि यह सुविधा सीमित परिस्थितियों में ज्यादा प्रभावी रहती है।

ऑफ-रोड असिस्ट और ड्राइविंग मोड्स

Harrier EV में ऑफ-रोड असिस्ट भी दिया गया है, जो कम स्पीड पर क्रूज़ कंट्रोल की तरह काम करता है। इसके अलावा बूस्ट मोड और ड्रिफ्ट मोड जैसे ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, हालांकि ड्रिफ्ट मोड SUV के लिए बहुत प्रभावी नहीं है। बूस्ट मोड त्वरित पावर डिलीवरी देता है और ड्राइविंग को स्पोर्टी बनाता है।

JBL ऑडियो सिस्टम

इस कार में JBL का प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। इसमें साउंड कस्टमाइजेशन का भी विकल्प मिलता है, जिससे यूज़र अपने अनुसार म्यूजिक अनुभव को पर्सनलाइज़ कर सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 July 2025, 12:36 PM IST

Related News

No related posts found.