

भारत में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए लोग अब हाइब्रिड वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में कई प्रमुख कंपनियां अपनी दमदार हाइब्रिड SUVs भारत में लॉन्च करने जा रही हैं, जो न केवल ज्यादा माइलेज देंगी, बल्कि पावर और फीचर्स में भी बेमिसाल होंगी।
हाइब्रिड एसयूवी (सोर्स-गूगल)
New Delhi: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उपभोक्ता अब ऐसे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं जो किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी हों। इस दिशा में हाइब्रिड कारें एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियां अब भारत में अपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस SUV लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई हैं। आइए जानते हैं 2025 से 2027 के बीच आने वाली टॉप 5 हाइब्रिड SUVs के बारे में:
मारुति सुजुकी एस्कुडो (2025)
मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में एक नई 5-सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है, जिसे फिलहाल Y17 कोडनेम दिया गया है और इसका नाम ‘एस्कुडो’ रखा जा सकता है। यह SUV ग्रैंड विटारा के समान हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी और इसका साइज भी थोड़ा बड़ा होगा। इसे एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि यह 2025 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी।
रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट (2026 की शुरुआत)
रेनॉल्ट एक बार फिर अपनी लोकप्रिय SUV डस्टर को नए अवतार में लाने जा रही है। यह फेसलिफ्ट मॉडल CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो ग्लोबली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इस SUV में दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतर माइलेज मिलेगा, जो इसे एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए आदर्श विकल्प बनाएगा।
भारत में लॉन्च होंगी 5 बेहतरीन माइलेज देने वाली SUVs
किआ सेल्टोस हाइब्रिड (2026 की पहली छमाही)
किआ मोटर्स भारत में 2026 की शुरुआत में अपनी हिट SUV सेल्टोस का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करेगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और एक आधुनिक हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा, जिससे इसका माइलेज काफी बेहतर होगा। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन को भी अपडेट किया जाएगा।
होंडा एलिवेट हाइब्रिड (2026 की दूसरी छमाही)
होंडा ने अपनी एलिवेट SUV को 2023 में पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था, लेकिन अब इसका हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी है। इसमें होंडा की मशहूर e:HEV हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल होगा। इस वर्जन में प्रीमियम फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग अनुभव की उम्मीद की जा रही है।
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड (2027 तक)
हुंडई की सबसे पॉपुलर SUV क्रेटा का हाइब्रिड वर्जन 2027 तक भारतीय बाजार में आ सकता है। यह कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV होगी जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी। यह SUV बेहतर माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस देगी।
No related posts found.