Site icon Hindi Dynamite News

क्या आपको भी ऑनलाइन कपड़ें लेने में होती है कन्प्यूजन, तो AI करेगा आपकी मदद, जानें कैसे काम करता ये नया फीचर

गूगल ने अमेरिका में AI आधारित वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स कपड़ों को खुद पर पहनकर वर्चुअली देख सकेंगे। यह फीचर शॉपिंग को रियल और इंटरैक्टिव बनाने के साथ-साथ पसंदीदा लुक्स को सेव और शेयर करने की सुविधा भी देता है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
क्या आपको भी ऑनलाइन कपड़ें लेने में होती है कन्प्यूजन, तो AI करेगा आपकी मदद, जानें कैसे काम करता ये नया फीचर

New Delhi: टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अमेरिका में अपने यूजर्स के लिए एक नया और इनोवेटिव फीचर लॉन्च किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग के अनुभव को पूरी तरह बदलने का वादा करता है। यह नया वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है, जिससे यूजर्स यह देख सकेंगे कि कोई आउटफिट पहनने पर उन पर कैसा लगेगा। यह सुविधा फिलहाल अमेरिका में गूगल सर्च, गूगल इमेजेस और गूगल शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर शुरू की गई है।

गूगल ने इस फीचर की पहली झलक इस साल मई में हुए Google I/O इवेंट के दौरान दी थी। अब कंपनी इसे आम यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। यह नया वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर गूगल की Shopping Graph तकनीक का हिस्सा है, जो अरबों अपैरल प्रोडक्ट्स को यूजर के लिए इंटरैक्टिव और पर्सनलाइज्ड बनाने में मदद करती है।

कैसे काम करता है वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर

जब कोई यूजर गूगल शॉपिंग या गूगल इमेजेस में किसी आउटफिट को सर्च करता है, तो कुछ प्रोडक्ट्स पर ‘Try It On’ का एक आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद यूजर को एक फुल-लेंथ फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद गूगल का AI सिस्टम उस फोटो पर कपड़े को प्रोजेक्ट करता है और दिखाता है कि वह आउटफिट यूजर पर कैसा दिखेगा।

इस AI सिस्टम को खास तौर पर इंसानी शरीर की बनावट, कपड़ों की फिटिंग, मोड़ और खिंचाव को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इससे यूजर को एक रियलिस्टिक व्यू मिलता है, जैसे वे वास्तव में वह कपड़ा पहन कर देख रहे हों।

गूगल ने AI आधारित वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर लॉन्च किया

गूगल का यह AI मॉडल कपड़े और शरीर के बीच की गहराई से समझ रखता है, जिससे यह अलग-अलग स्टाइल और बॉडी शेप्स पर बेहतर काम करता है। यूजर्स चाहें तो अपने ट्राय किए गए लुक्स को सेव कर सकते हैं, स्क्रॉल कर सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

प्राइस ट्रैकिंग फीचर में भी बड़ा अपडेट

गूगल ने अपने Price Alerts फीचर को भी अपग्रेड किया है। अब यूजर्स किसी खास साइज, रंग और प्राइस रेंज के आधार पर अलर्ट सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि कोई यूजर सिर्फ ब्लू कलर और मीडियम साइज के जैकेट को 200 डॉलर तक की कीमत में खरीदना चाहता है, तो गूगल तभी नोटिफिकेशन भेजेगा जब वही सटीक प्रोडक्ट उस कीमत में उपलब्ध होगा।

इससे यूजर्स को बार-बार चेक करने की जरूरत नहीं होगी और वे बिना किसी झंझट के अपने मनपसंद कपड़ों की सही डील पा सकेंगे।

जल्द आ रहा है AI बेस्ड आउटफिट सजेशन फीचर

गूगल फिलहाल एक नए AI फीचर पर भी काम कर रहा है जो यूजर्स को किसी खास मौके जैसे शादी, इंटरव्यू या पार्टी के लिए आउटफिट सजेशन देगा। इसमें यूजर AI मोड में जाकर चैटबॉट से बात कर सकता है और अपनी जरूरत बता सकता है। इसके बाद AI, गूगल की Shopping Graph और Vision Match टेक्नोलॉजी की मदद से बेस्ट ऑप्शन्स दिखाएगा।

आने वाले समय में यह फीचर भारत जैसे बाजारों में भी प्रवेश कर सकता है, जहां ऑनलाइन फैशन शॉपिंग तेजी से बढ़ रही है।

Exit mobile version