Google AI (1)

Google का यह कदम उसे Microsoft, OpenAI और Perplexity की सीधी टक्कर में ले आता है। Microsoft का Copilot पहले से ही अमेरिका में इन-चैट शॉपिंग और पेमेंट की सुविधा देता है, जो PayPal, Stripe और Shopify के सपोर्ट से काम करती है। वहीं ChatGPT और Perplexity भी कन्वर्सेशनल शॉपिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जहां यूजर बातचीत के दौरान ही प्रोडक्ट खोज, तुलना और चेकआउट कर सकता है। (Img Source: Google)

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 January 2026, 2:17 PM IST
google-preferred

Published : 
  • 14 January 2026, 2:17 PM IST

Advertisement
Advertisement