WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब लो-लाइट में भी मिलेगी प्रोफेशनल क्वालिटी की फोटो; जानें कैसे

WhatsApp ने अपने कैमरे को और स्मार्ट बनाते हुए नाइट मोड फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर कम रोशनी में फोटो खींचने की क्वालिटी को बेहतर बनाता है। अब यूजर्स WhatsApp से ही ब्राइट और प्रोफेशनल दिखने वाली तस्वीरें ले सकेंगे।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 31 July 2025, 12:17 PM IST

New Delhi: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट लेकर आया है। इस बार यह अपडेट WhatsApp के इनबिल्ट कैमरा फीचर को लेकर है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है, जो कम रोशनी या रात में फोटो खींचते हैं। WhatsApp ने अपने कैमरा इंटरफेस में 'नाइट मोड' नाम का नया फीचर जोड़ा है, जो फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत जारी किया गया है। आने वाले हफ्तों में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

क्या है नाइट मोड फीचर?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने इस नए नाइट मोड फीचर को स्मार्ट कैमरा तकनीक के साथ पेश किया है। यह फीचर रात या कम रोशनी में बेहतर क्वालिटी की फोटो लेने में मदद करता है। जब भी यूजर किसी डार्क एनवायरमेंट में फोटो खींचने के लिए कैमरा ओपन करेगा, तो स्क्रीन पर एक चांद का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करते ही नाइट मोड एक्टिव हो जाएगा और कैमरा अपने आप एक्सपोजर, ब्राइटनेस और नॉइज को एडजस्ट कर देगा, जिससे फोटो ज्यादा ब्राइट और डिटेल्ड दिखेगी।

अब नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

अब तक ज्यादातर यूजर्स अच्छी क्वालिटी की फोटो के लिए फोन के डिफॉल्ट कैमरे या थर्ड पार्टी कैमरा ऐप्स का सहारा लेते थे, लेकिन अब WhatsApp के कैमरा से ही ब्राइट और प्रोफेशनल फोटो ली जा सकेगी। यह फीचर खासकर स्टेटस पोस्ट करने वाले, देर रात फोटो लेने वाले या इनडोर लो-लाइट फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहद फायदेमंद है।

फिल्टर नहीं, सॉफ्टवेयर लेवल का सुधार

यह ध्यान देना जरूरी है कि नाइट मोड कोई साधारण इमेज फिल्टर नहीं है, बल्कि यह WhatsApp कैमरा का एक सॉफ्टवेयर-बेस्ड अपग्रेड है। इसमें इमेज प्रोसेसिंग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि फोटो की क्वालिटी को बिना किसी अतिरिक्त टूल के बेहतर बनाया जा सके। नाइट मोड के जरिए फोटो में एक्सपोजर बैलेंस होता है, नॉइज कम होता है और ब्राइटनेस अपने आप एडजस्ट हो जाती है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

यूजर को मिलेगा मैन्युअल कंट्रोल

WhatsApp ने यह फीचर पूरी तरह से मैन्युअल रखा है। यानी नाइट मोड अपने आप ऑन नहीं होगा। यूजर्स को खुद चांद के आइकन पर टैप कर इसे एक्टिवेट करना होगा। इससे उन्हें यह सुविधा मिलती है कि वे जरूरत के हिसाब से ही इस फीचर का इस्तेमाल करें और नॉर्मल लाइट में सामान्य फोटो क्लिक करें।

WhatsApp कैमरे में लगातार हो रहे सुधार

गौरतलब है कि WhatsApp ने बीते कुछ महीनों में अपने कैमरा इंटरफेस में कई बदलाव किए हैं। पहले जहां केवल बुनियादी कैमरा फीचर था, वहीं अब इसमें इमोजी, टेक्स्ट, फिल्टर्स और स्टिकर्स जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। अब नाइट मोड के आने से WhatsApp का कैमरा एक और स्तर ऊपर पहुंच गया है।

जल्द होगा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध

फिलहाल यह नया फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ही स्थायी रूप से सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। इस अपडेट से WhatsApp न सिर्फ एक चैटिंग ऐप, बल्कि एक बेहतर विजुअल शेयरिंग प्लेटफॉर्म भी बनता जा रहा है।

अब रात में भी WhatsApp से फोटो लेने पर क्वालिटी की कोई चिंता नहीं होगी। यह नया नाइट मोड फीचर यूजर्स को देगा स्मार्ट, प्रोफेशनल और साफ-सुथरी फोटो खींचने का बेहतरीन अनुभव वो भी सीधे WhatsApp कैमरे से।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 July 2025, 12:17 PM IST