Apple भारत में अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस Apple Pay लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसी साल भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। UPI सिस्टम सबसे बड़ी चुनौती होगी, जबकि बैंकों और NPCI से साझेदारी पर काम चल रहा है।

भारत में एंट्री को तैयार Apple Pay (Img: Google)
New Delhi: टेक्नोलॉजी दिग्गज Apple भारत में अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस Apple Pay लॉन्च करने की तैयारी में है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इसी साल भारतीय बाजार में Apple Pay की शुरुआत कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल भुगतान सेक्टर में एक बड़ा और अहम कदम माना जाएगा।
भारत में पहले से ही डिजिटल ट्रांजैक्शन का दायरा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में Apple की एंट्री बाजार में नई प्रतिस्पर्धा ला सकती है।
Apple Pay अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों में पहले से ही लोकप्रिय है। करोड़ों यूजर iPhone, Apple Watch और अन्य Apple डिवाइस के जरिए इस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह टेक्नोलॉजी कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, फेस आईडी और टच आईडी जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं के लिए जानी जाती है। भारत में इसके लॉन्च से Apple यूज़र्स को एक सुरक्षित, तेज़ और भरोसेमंद डिजिटल पेमेंट विकल्प मिल सकता है।
Dhar Bhojshala Case: बसंत पंचमी पूजा और जुमे की नमाज पर Supreme Court का बड़ा फैसला, तय की टाइमिंग
भारत में Apple Pay के लिए सबसे बड़ी चुनौती देश का मजबूत और व्यापक UPI इकोसिस्टम है। Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही करोड़ों यूज़र्स के बीच लोकप्रिय हैं। हर छोटे-बड़े व्यापारी से लेकर आम नागरिक तक UPI का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में Apple Pay को भारतीय बाजार में टिके रहने के लिए UPI सिस्टम के साथ खुद को ढालना और बेहतर सुविधाएं देना जरूरी होगा।
सूत्रों के अनुसार, Apple भारतीय बैंकों और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत कर रहा है। कंपनी UPI आधारित ट्रांजैक्शन को Apple Pay से जोड़ने की संभावनाओं पर काम कर रही है। इसके साथ ही डेटा लोकलाइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और भारतीय नियमों का पालन Apple की प्राथमिकता में शामिल है। मास्टरकार्ड और वीजा जैसी ग्लोबल कार्ड नेटवर्क कंपनियों से भी बातचीत जारी बताई जा रही है।
जिम की आड़ में प्रेमजाल, ब्लैकमेल और धर्मांतरण; मिर्जापुर में आरोपी का एनकाउंटर, जानें पूरा मामला
विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआत में Apple Pay का फोकस iPhone इस्तेमाल करने वाले प्रीमियम यूजर्स पर रहेगा। हालांकि, अगर कंपनी आसान इंटरफेस, तेज ट्रांजैक्शन और उच्च स्तर की सुरक्षा के साथ आगे बढ़ती है, तो यह आने वाले समय में बड़े स्तर पर यूज़र्स को आकर्षित कर सकती है और मौजूदा डिजिटल पेमेंट कंपनियों के लिए चुनौती बन सकती है।
फिलहाल Apple की ओर से भारत में Apple Pay लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जिस तरह से तैयारियों और बातचीत के संकेत मिल रहे हैं, उससे साफ है कि Apple भारतीय डिजिटल पेमेंट बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की योजना बना रहा है।