दरियाई घोड़े के हमले में प्राणि उद्यान के कर्मी की मौत

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की सोमवार को बाड़े की सफाई के दौरान दरियाई घोड़े के हमले में मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दरियाई घोड़े के हमले में प्राणि उद्यान के कर्मी की मौत
दरियाई घोड़े के हमले में प्राणि उद्यान के कर्मी की मौत


लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की सोमवार को बाड़े की सफाई के दौरान दरियाई घोड़े के हमले में मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने यहां एक बयान में बताया कि चिड़ियाघर का सफाई कर्मी सूरज पूर्वाह्न 10 बजकर लगभग 45 मिनट पर दरियाई घोड़े के बाड़े की सफाई कर रहा था तभी जानवर ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि सूरज को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

बयान में कहा गया है कि सूरज 2013 से लखनऊ के चिड़ियाघर में काम कर रहा था और विभिन्न बाड़ों की सफाई से संबंधित कार्य करता था।

चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को चिड़ियाघर में छुट्टी रहती है और इस दिन व्यापक रूप से बाड़ों की सफाई का काम किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि सूरज अपने एक वरिष्ठ साथी के साथ सफाई के काम के लिये बाड़े में गया था, तभी दरियाई घोड़े ने उस पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया, “सूरज कई वर्षों से जानवरों की देखभाल कर रहा था और यह नहीं कहा जा सकता कि उसे उनके व्यवहार और गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं थी। यह एक अनहोनी घटना थी।”

अधिकारी ने बताया कि सूरज के साथ मौजूद ‘सीनियर कीपर’ को मामूली चोट आई है और वह ठीक हैं।










संबंधित समाचार