

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे मौके से तमन्चा लहराते हुये फरार हो गए। पूरी रिपोर्ट
कासगंज: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात के बाद वेखौफ़ हत्यारे मौके से तमंचा लहराते हुये फरार हो गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक नई बस्ती स्थिति मोहल्ला हुल्का में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसी दौरान युवक अकील पुत्र मकसूद की विरोधी पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के उपरांत हत्यारे मौके से तमन्चा लहराते हुये फरार हो गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना के तत्काल बाद कासगंज एसपी रोहन पी वोत्रे ने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दोनों पक्षों के बीच क्या विवाद था, अभी तक इसकी भी जानकारी सामने नहीं आयी है। पुलिस कप्तान ने मीडिया को बताया कि इस हत्याकांड के पीछे दो पक्षों में विवाद का पता चला है, जिसकी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने फरार आरोपी समेत मामले में सभी नामजदों की धरपकड़ के लिये छह टीमों का गठन किया है।
युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल व्याप्त हो है। मोके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम भी कार्य कर रही है, पुलिस की टीमे घटना मै शामिल लोगों की धरपकड़ को लगातार दबिशें दे रही हैं।
No related posts found.