Crime in UP: मेरठ में युवक ने खोया आपा, चचेरे भाई की गोली मारकर की हत्या, जानिये पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी को अपशब्द बोलने पर अपने चचेरे भाई की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी।

Updated : 22 November 2023, 3:38 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी को अपशब्द बोलने पर अपने चचेरे भाई की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) कमलेश बहादुर ने बुधवार को बताया कि थाना जानी क्षेत्र के बाफर गांव निवासी विनीत उर्फ रानू (35) पुत्र जयचंद्र की उसी के चचेरे भाई मोहित ने मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विनीत गांव के एक फार्म हाउस पर चौकीदार के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उसके ताऊ ओमपाल का बेटा मोहित उर्फ मेहकी फार्म पर विनीत से मिलने आया था, दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी।

उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद मोहित अपनी मोटरसाइकिल से विनीत को घर ले गया, इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

बहादुर ने बताया कि शराब के नशे में विनीत ने मोहित की पत्नी के लिए कुछ अपशब्द बोल दिये। इस बात से तैश में आये मोहित ने विनीत की तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी और घटना के बाद आरोपी भाग गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

Published : 
  • 22 November 2023, 3:38 PM IST

Related News

No related posts found.