Crime in UP: अमेठी में पति-पत्नी के विवाद में युवक की मौत, 6 के खिलाफ FIR, जानिये पूरा मामला

अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को पति-पत्नी के बीच विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक की हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 April 2023, 6:29 PM IST
google-preferred

अमेठी: अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को पति-पत्नी के बीच विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक की हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

पुलिस के अनुसार मोहनगंज थाना क्षेत्र के चौकी शंकरगंज के गांव छतहुवां में आज दोपहर बाद पति-पत्नी के विवाद में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति की हमले में मौत हो गयी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि छतहुवां गांव में महताब अली और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें उनके ससुराल से कुछ लोग आए थे। इसी बीच परिवारीजनों और ससुराल के लोगों में मारपीट होने लगी जिसके बीच-बचाव में गांव के ही बेचू (35) पहुंचा। इस मारपीट में गंभीर चोट आने से बेचू की मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है।

No related posts found.