दिल्ली में हत्या के मामले में एक युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में संपत्ति को लेकर अपने चाचा की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फ़ाइल)
गिरफ्तार (फ़ाइल)


नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में संपत्ति को लेकर अपने चाचा की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे पुलिस को टैगोर गार्डन के शंकर मार्केट इलाके में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो घर में पर एक शव पड़ा था तथा चेहरे, सिर, हाथ और पैर पर घाव के निशान थे। उन्होंने बताया कि खून से सना एक डंडा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें | बठिंडा में चार सैनिकों की हत्या के आरोप में सेना का एक जवान गिरफ्तार: पुलिस

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 47 वर्षीय सतपाल के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सतपाल के भाई ने संकेत दिया कि उसकी मौत के लिए उसका भतीजा रोहित (24) जिम्मेदार हो सकता है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने रोहित की मां से पूछताछ की लेकिन उसने जांच में सहयोग नहीं किया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: मंगोलपुरी में चाकू से हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अक्षत कौशल ने बताया कि डाबरी के महावीर एनक्लेव में रहने वाले रोहित को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बाद में रोहित ने खुलासा किया कि उसके परिवार और चाचा के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की देर रात चाचा के साथ उसकी बहस हो गई और चूंकि उसने शराब पी रखी थी, उसने अपने चाचा पर लाठी और गमले से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।










संबंधित समाचार