Road Accident in UP: कानपुर में शराब पीकर कार चला रहा था युवक, कार से कुचलकर तीन बुजुर्ग किसानों की मौत

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना इलाके में सोमवार की शाम कथित तौर पर शराब के नशे में कार चला रहे एक युवक ने तीन बुजुर्ग किसानों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 June 2023, 11:53 AM IST
google-preferred

कानपुर: कानपुर जिले के बिल्हौर थाना इलाके में सोमवार की शाम कथित तौर पर शराब के नशे में कार चला रहे एक युवक ने तीन बुजुर्ग किसानों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार बिल्हौर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम शराब के नशे में गाड़ी चला रहे तीन बुजुर्ग किसानों की एसयूवी गाड़ी से कुचलकर मारने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बिल्हौर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेंद्र सिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि थाना क्षेत्र में लखनऊ-इटावा मार्ग पर माखनपुर गांव से पहले कार चालक अजीत कुमार पांडे (28) ने कथित तौर पर स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और बागों की देखभाल के लिए सड़क के किनारे खड़े तीन बुजुर्गों को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ बिल्हौर पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतकों की पहचान बिल्हौर निवासी सुरेंद्र सिंह (62), अहिबरन सिंह (63) और घसीटे यादव (65) के रूप में हुई है।

सिंह के अनुसार दुर्घटना में शामिल वाहन अयोध्या जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अवर अभियंता का है। उन्होंने बताया कि पांडे अवर अभियंता के परिवार को छोड़ने के बाद कानपुर देहात के सिकंदरा से अपने पैतृक शहर अयोध्या जा रहा था।

एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक पांडेय ने शराब पी रखी थी। उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा, 'हमें संदेह है कि वह वाहन को तेजी से और लापरवाही से चला रहा था।’’

एसएचओ ने कहा कि अपनी क्षतिग्रस्त एसयूवी कार को छोड़कर मौके से फरार हुए चालक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 13 June 2023, 11:53 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement