गोंडा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, एक अन्य जख्मी

गोंडा जिले के कोतवाली देहात इलाके में चाकू मारकर एक युवक की हत्या करने और एक अन्य युवक को घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 September 2023, 10:15 AM IST
google-preferred

गोंडा (उप्र) : गोंडा जिले के कोतवाली देहात इलाके में चाकू मारकर एक युवक की हत्या करने और एक अन्य युवक को घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने संवाददाताओं को बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में सोमवार को चेहल्लुम का मेला लगा था। उन्होंने बताया कि मेले में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद एक पक्ष ने खोरहंसा निवासी शाकिब (28) तथा टेपरा निवासी तसलीम को चाकू मारकर जख्मी कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस एवं घायलों के परिजन के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शाकिब को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि तसलीम का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है।

एएसपी के अनुसार, परिजन की तहरीर पर लादेन और रिजवान नाम के दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस लादेन की गिरफ्तारी के लिए कई दल गठित कर छापेमारी कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

Published : 
  • 12 September 2023, 10:15 AM IST

Related News

No related posts found.