दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या, टैक्सी चालक गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में मारपीट के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 May 2023, 7:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में मारपीट के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को सराय काले खां बस अड्डे के पास हुई थी और पुलिस को इसकी सूचना दोपहर करीब साढ़े चार बजे दी गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि पास के रैन बसेरे में रहने वाले कुछ लोगों और एक टैक्सी चालक के बीच झगड़ा हुआ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना से पहले दिन के वक्त तीन नाबालिग और पीड़ित आकाश (18) बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे। वापस लौटते वक्त एक बच्चे का हाथ गलती से एक अज्ञात राहगीर को छू गया जिसके बाद राहगीर चिल्लाने लगा और बच्चे को गालियां देने लगा।

अधिकारी ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे एक टैक्सी चालक ने लड़ाई में हस्तक्षेप किया और कुछ देर बाद अपनी कार की डिक्की से एक लकड़ी का डंडा निकाल कर आकाश पर हमला कर दिया जिससे आकाश गिर पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि जब घटना के बारे में आकाश की बहन को पता चला तो उसने अपने भाइयों विकास और गौरव को मौके पर भेजा। दोनों भाई और आकाश के तीन दोस्त टैक्सी चालक के पास पहुंचे और फिर विवाद बढ़ गया।

अधिकारी ने बताया कि तभी आरोपी टैक्सी चालक ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया और टैक्सी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस बीच, आकाश को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और मृतक की बहन मोना (32) के बयान के आधार पर आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले टैक्सी के मालिक अश्विनी शर्मा से संपर्क किया गया। शर्मा ने बताया कि उसने प्रगति विहार के खोड़ा कॉलोनी निवासी रूपेश कुमार को अपनी टैक्सी दी थी।

उन्होंने बताया कि कई जगहों पर छापेमारी के बाद आरोपी चालक रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Published : 
  • 9 May 2023, 7:13 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement