यूपी के 16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार जल्द देगी यह बड़ा तोहफा, वित्त विभाग ने मंजूरी के लिए भेजी ये फाइल

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार जल्द बड़ा तोहफा दे सकती है। वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते की फाइल मंजूरी के लिए सीएम योगी को भेज दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2022, 11:48 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार जल्द बड़ा तोहफा दे सकती है। यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों के डीए और लगभग 11.52 लाख पेंशनर के डीआर बढ़ोत्तरी को जल्द मंजूरी मिल सकती है। सरकार ने इसी साल जनवरी में डीए और डीआर में बढ़ोत्तरी का फैसला किया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वित्त विभाग ने सरकारी कर्मियों के DA और पेंशनरों के DR में बढ़ोतरी  की फाइल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेज दी है। माना जा रहा है कि सीएम योगी जल्द इसे मंजूरी दे सकते हैं।

बता दें कि राज्य कर्मचारियों को इस समय 31 प्रतिशत की दर से ही डीए व डीआर मिल रहा है। अब इसे बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जा सकता है। कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए व डीआर का भुगतान करने पर सरकार पर प्रतिमाह 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार आएगा।

यह बढ़ोत्तरी उत्तर प्रदेश के 16 लाख राज्य कर्मचारियों समेत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू होगी।

Published : 
  • 12 July 2022, 11:48 AM IST

Related News

No related posts found.