श्रमिकों की बेटियों के विवाह की व्यवस्था कराएगी योगी सरकार

डीएन ब्यूरो

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि योगी सरकार अब से सामूहिक विवाह सम्मेलनों के अयोजन में श्रमिकों की बेटियों के विवाह की व्यवस्था कराएगी।

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों की बेटियों के विवाह में मदद करेगें
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों की बेटियों के विवाह में मदद करेगें


लखनऊ: मंगलवार को श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि योगी सरकार अब से सामूहिक विवाह सम्मेलनों के अयोजन में श्रमिकों की बेटियों के विवाह की व्यवस्था कराएगी। इस अवसर पर सरकार सभी श्रमिको के परिवार को 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगी।

स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक योगी सरकार संत रविदास शिक्षा मदद योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 60 हजार रुपये तक की मदद दी गई हैं। शिशुहित लाभ योजना के तहत बेटी के जन्म पर 15 हजार रुपये एवं बेटे के जन्म पर 12 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। और बेटी के जन्म पर 20 हजार रुपये का मुश्त भी जमा किया जाएगा जो परिवार को पुत्री के 18 वर्ष पूर्ण होने पर मिलेगा। 

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि श्रमिकों के आवास के लिए सरकार द्वारा 1 लाख तक की आर्थिक मदद का प्रबंध भी करवाया जाएगा। और शिक्षा योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों के लिए प्राइमरी शिक्षा के लिए 100 रुपये, जूनियर शिक्षा के लिए 150 रुपये, माध्यमिक शिक्षा के लिए 200 रुपये और  स्नातक शिक्षा के लिए 250 रुपये प्रतिमाह प्रदान भी किया जाएंगे। 

मजदूरों को दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख रुपये उनके परिजनों को दिये जाएगे। सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है। 
 










संबंधित समाचार