यूपी में योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रयागराज समेत इन तीन जिलों में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के तीन और जिलों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया है। योगी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

योगी कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
योगी कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के तीन और जिलों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया है। यूपी में अब राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अलावा ताजनगरी आगरा और संगम नगरी प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दिया गया है।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में इन तीनों जिलों में कमिश्नर प्रणाली लागू करने के  प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। 

बता दें कि अभी तक यूपी में चार जिलों कमिश्नरेट प्रणाली लागू है, जिनमें राजधानी लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी में शामिल है।

हालांकि, प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद  चार जिलों कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति पहले ही बन गई थी। लेकिन सीएम योगी ने इसे औपचारिक स्वीकृति दे दी थी। इसे अब आधिकारिक रूप से मंजूर कर लिया गया है। इसके साथ ही तीनों जिलों नई प्रणाली शुरू हो गई है।










संबंधित समाचार