CORONIL: योग गुरु स्वामी रामदेव की पतंजलि ने लांच की कोरोना की रामबाण दवाई, देखिये ऐसे बच सकेंगे आप कोरोना वायरस से

डीएन ब्यूरो

जहां एक तरफ कोरोना ने ना सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है। वहीं दूसरी ओर आज योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी ने कोरोना के बचने के लिए दवा निकाली है। साथ ही ये दावा भी किया है कि ये दवाई कोरोना का सफल इलाज है..

बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का दावा है कि उन्होंने इसकी दवा तैयार कर ली है।

बाबा रामदेव कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होनें अपनी इस दवा का ऐलान किया है।

किए गए हैं टेस्ट

क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की, सौ लोगों पर इसका टेस्ट किया गया

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण

पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा किया गया।

दवाई में ये है खासियत

इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है।

दवाई कोरोनिल

साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया।

पतंजलि स्टोर

आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी।

दवा की जानकारी देते हुए

दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है।

पॉजिटिव से निगेटिव का दावा

रामदेव ने कहा कि इस दवा से तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए, यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए।

सफल टेस्ट किए गए

योगगुरु रामदेव ने कहा कि कोरोनिल का 280 कोरोना रोगियों पर सफल परीक्षण किया गया है।








संबंधित समाचार