करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा बाढ़ के कारण स्थगित

डीएन ब्यूरो

पंजाब में गुरदासपुर जिला प्रशासन ने रावी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को बृहस्पतिवार को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

करतारपुर गलियारे (फाइल)
करतारपुर गलियारे (फाइल)


चंडीगढ़: पंजाब में गुरदासपुर जिला प्रशासन ने रावी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को बृहस्पतिवार को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में स्थित सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की समाधि गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।

यहां तक कि बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए आए श्रद्धालुओं को वहां जाने से रोक दिया गया।

जम्मू की उझ नदी में बुधवार को 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

अग्रवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से भी पानी बहकर करतारपुर गलियारे और ‘दर्शन स्थल’ के पास आ गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सीमा के गलियारे को पाकिस्तानी सीमा के गलियारे से जोड़ने वाली सड़क पर पानी भर गया है।

उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान से पानी बहकर कैसे यहां तक पहुंचा है, इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि जलभराव से गलियारे या ‘दर्शन स्थल’ को कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और रावी नदी का जलस्तर कम होते ही यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।

 










संबंधित समाचार