वाह! फरेंदा पुलिसः बैंक के अंदर ही महिला के बैग को लेकर चोर हो गए रफू-चक्कर, पूरी दास्तां सीसीटीवी में कैद

फरेंदा कोतवाली क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े सामानों व नकदी से भरे बैग को लेकर चोर फरार हो गए और पुलिस देखते ही रह गई। जानिये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा माजरा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2023, 5:12 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कोतवाली पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर किस कदर मुस्तैद है इसकी मिसाल बुधवार को देखने को मिली। दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के अंदर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सामानों से भरा बैग लेकर चोर उड़ गए और पुलिस तमाशबीन बनी रही। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

हैरानी की बात यह है कि जब बीच भीड़भाड़ वाले शहर में चोरों ने यह करामात दिखाई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी तो अन्य सुनसान इलाकों में पुलिस क्या करती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरेंदा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत आनंद नगर वार्ड नम्बर 11 निवासी तेतरी विलियम पत्नी विलियम जोसेफ आंख के आपरेशन के लिए भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रूपया निकाल कर अपने तीन बच्चों का पासबुक प्रिंट कराने पंजाब नेशनल बैंक पहुंची। बैंक के अंदर बैग को एक मेज पर रखकर कुछ काम करने लगीं। इसी दौरान मौका पाकर एक चोर बैग लेकर फरार हो गया। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

क्या बोली पुलिस
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुधाकर प्रसाद ने कहा कि महिला का बयान लिया गया है। सीसीटीवी के फुटेज खंगाला जा रहा है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

No related posts found.