विश्व फोटोग्राफी दिवस: कानपुर में 'शहर बनेगा शानदार, फोटो बनेगी यादगार' रैली

डीएन संवाददाता

विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर शहर में सैकड़ों की संख्या में फोटोग्राफर्स ने जागरूकता रैली निकाली। रैली का एक और मकसद फोटोग्राफर्स की सुरक्षा की बात को प्रशासन तक पहुंचाना भी है।

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जागरूकता रैली
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जागरूकता रैली


कानपुर: विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर शहर में सैकड़ों की संख्या में फोटोग्राफर्स ने जागरूकता रैली निकाली और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर लिखे स्लोगन 'शहर बनेगा शानदार, फोटो बनेगी यादगार' के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। इस जागरूकता रैली में आईजी रेंज कानपुर आलोक सिंह भी मौजूद रहे।
फोटोग्राफर्स की सुरक्षा भी चिंताजनक
बाइक के जरिये निकाली गयी इस रैली के आयोजक राजे जी ने बताया कि इस रैली का मकसद स्वच्छ कानपुर-स्वस्थ कानपुर का संदेश दाकर है शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफर्स रात बे रात निकलते हैं और कहीं भी रोक लिए जाते हैं। रैली का मकसद फोटोग्राफर्स की सुरक्षा की बात को प्रशासन तक पहुंचाना भी है।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में फोटोग्राफर्स ने हाथों में तिरंगा लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली मोतीझील से शुरू होकर ग्रीनपार्क तक निकाली गयी। फोटोग्राफर्स की एक मॉडल शूट प्रतियोगिता में बेहतर फोटो लेने वाले फोटोग्राफर को सम्मानित किया जाएगा।










संबंधित समाचार