World Cup: ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार रोते हुए मैदान से गए बाहर, हाथों से ढका चेहरा, जानिये पूरा अपडेट

उरूग्वे के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 2 . 0 से मिली हार के दौरान पहले हाफ में घुटने में चोट लगने के कारण ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार रोते हुए मैदान से बाहर गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 October 2023, 1:01 PM IST
google-preferred

मोंटेवीडियो: उरूग्वे के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 2 . 0 से मिली हार के दौरान पहले हाफ में घुटने में चोट लगने के कारण ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार रोते हुए मैदान से बाहर गए ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 31 वर्ष के नेमार 44वें मिनट में दौड़ते हुए गिर गए । दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया जब वह घुटना पकड़कर बैठे थे ।

उन्हें जब स्ट्रेचर पर ले जाया गया तो उन्होंने अपने हाथों से चेहरा ढक लिया था । उनकी जगह रिचार्लिसन ने मैच खेला ।

वह बैसाखियों के सहारे स्टेडियम से बाहर गए । ब्राजील के डॉक्टर रौद्रिगो लसमार ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि उनकी चोट किस स्तर की है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टेस्ट किये हैं और कल फिर करेंगे । इन 24 घंटों में पता चलेगा कि चोट कैसी है ।’’

Published : 
  • 18 October 2023, 1:01 PM IST

Related News

No related posts found.