महराजगंज: बिजली बिल निकालने गए कर्मचारी से बुरी तरह मारपीट, धमकी देकर गांव से भगाया, जानिये पूरा मामला
यूपी के महराजगंज जनपद में कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव मे बिजली बिल निकालने के लिए मीटर चेक करने गये कर्मचारी से बुरी तरह मारपीट करने और धमकी देकर उसे गांव से भगाने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: कोठीभार थाने के भारत खंड पकड़ी गांव में सिसवा उप केंद्र में मीटर रीडिंग के दौरान बिजली कर्मचारी से बुरी तरह मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस दौरान पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए गांव से भगा दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विद्युत मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे सद्दाम खान पुत्र नियामूल खान मीटर चेक कर बिजली का बिल निकालने भारत खंड पकड़ी गांव में गए थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में दर्जन भर से ज्यादा संविदा बिजली कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 11 बर्खास्त, पढ़ें ताजा अपडेट
पीड़ित का आरोप है कि मीटर रीडिंग के दौरान केशव यादव पुत्र गोधन और अनूप पुत्र शिवनारायन ने उसको बुरी तरह मारा-पीटा और उसका बिल निकालने वाला मोबाइल प्रिन्टर तोड़ दिया। यहीं नहीं सद्दाम को जान से मारने और दोबारा गांव में नहीं घुसने की धमकी देते हुये भगा दिया गया।
पीड़ित की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, होटल मालिक की पिटाई करने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये ये अपडेट