महराजगंजः ठंड में गरमाया बाजार, गरीबों के लिए बरदान बनी ये दुकानें

डीएन संवाददाता

पछुआ हवाओं के कारण गलन ने अपने सारे रिकार्ड तोड दिए। ऐसे में गरीबों के लिए सस्ते और टिकाऊ कपड़े वरदान साबित हो रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

गर्म कपडों की दुकान पर ग्राहकों का मेला
गर्म कपडों की दुकान पर ग्राहकों का मेला


महराजगंजः दो जून की रोटी का प्रबंध और हाड कंपा देने वाली ठंड गरीबों पर भारी गुजर रही है। रिक्शा, टैंपो चालकों, राहगीरों और राजगीर मिस्त्रियों जैसे गरीबों के लिए गर्म कपडों की बिक्री सेल के माध्यम से की जा रही है। इन सेल के बाजार के सापेक्ष बडी दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम दिखाई दे रही है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बाजार का सर्वे किया तो काफी नई चीजें सामनें आईं। मुख्य चौराहा और आसपास के बाजार में सेल मार्केट काफी चर्चा में है। यहां पर ग्राहकों का मेला लगा हुआ है। गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार इन सेल के बाजारों की ओर काफी तेजी से आकर्षित होते दिखाई दे रहे हैं। 

कपड़ों की चल रही सेल

सस्ते और टिकाऊ कपडे 
मुख्य बाजार के चैराहे पर लगी सेल में जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची तो यहां पर गौनरिया निवासी प्रिया अपने बच्चों के लिए गर्म जैकेट खरीद रही थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि मात्र 200 रूपए में जैकेट मिल गई है, जबकि बडी दुकानों पर पूछा था तो वहां 600 से नीचे कोई जैकेट ही नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए तो सेल के सस्ते और टिकाउ कपडे किसी वरदान से कम नहीं है। मेरे पति मजदूरी करते हैं, किसी तरह खाने का इंतजाम हो जाए यही काफी। यह ठंड अब बीतने के कगार पर भी है। 










संबंधित समाचार