Women T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में भिड़ी न्यूजीलैंड-बांग्लादेश की टीम, जानिये कौन जीता

डीएन ब्यूरो

न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स की 81 रन की नाबाद पारी की मदद से शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ‘वर्चुअल नॉकआउट’ ग्रुप मैच में बांग्लादेश महिला टीम को 71 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड


केपटाउन: न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स की 81 रन की नाबाद पारी की मदद से शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ‘वर्चुअल नॉकआउट’ ग्रुप मैच में बांग्लादेश महिला टीम को 71 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।

बेट्स इस पारी से टी20 विश्व कप में 1000 रन तक पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयीं।

दोनों टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत थी। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों में पहली जीत से अंक तालिका में अपना खाता खोला।

न्यूजीलैंड ने ग्रुप एक मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बेट्स की सात चौके और एक छक्के जड़ित 61 गेंद की पारी के दम पर तीन विकेट गंवाकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 118 रन ही बना सकी। यह उसकी तीन मैचों में तीसरी हार है।

बांग्लादेश के लिये मुर्शिदा खातून 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन जबकि हना रोवे ने दो विकेट हासिल कियें

इससे पहले बेट्स के अलावा बर्नाडिने बेजुईडेनहाउट और मैडी ग्रीन (नाबाद) ने 44-44 रन का उपयोगी योगदान दिया।

बांग्लादेश के लिये फहीमा खान ने दो और शोर्ना अख्तर ने एक विकेट हासिल किया।










संबंधित समाचार