Sex Racket by IAS: सेक्स रैकेट चलाने के आऱोप में बुरी तरह घिरे ये आईएएस अफसर

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के खिलाफ लगे सेक्स रैकेट चलाने के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जिसकी अगुवाई आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा करेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के खिलाफ लगे सेक्स रैकेट चलाने के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जिसकी अगुवाई आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा करेंगी।

आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आई खबरों के माध्यम से उसके संज्ञान में यह बात आई है कि आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा पर एक महिला अधिकारी ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है।

महिला आयोग के अनुसार, आरोप लगाने वाली महिला ने दावा किया है कि राज्य सरकार के मंत्री शांति धारीवाल इस आईएएस अधिकारी की ढाल बने हुए हैं।

आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल इस मामले की जांच के लिए राज्य का दौरा करेगा।’’

महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है जिसमें उसने इस मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

खबरों के अनुसार, अरोड़ा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को आधारहीन करार दिया है।










संबंधित समाचार