असम के डीजीपी से महिला आयोग ने श्रीनिवास के मामले में जांच की मांग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के खिलाफ उनके संगठन की एक पदाधिकारी द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए बुधवार को असम के पुलिस महानिदेशक से कहा कि वह इस प्रकरण की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच कराएं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 April 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के खिलाफ उनके संगठन की एक पदाधिकारी द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए बुधवार को असम के पुलिस महानिदेशक से कहा कि वह इस प्रकरण की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच कराएं।

महिला आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने असम के पुलिस प्रमुख ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को लिखे पत्र में यह भी कहा कि वह स्वत: इस मामले को देखें और आयोग के समक्ष एक विस्तृत रिपोर्ट भी दें।

भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने अपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास पर ‘उत्पीड़न’ का आरोप लगाया है। हालांकि, श्रीनिवास ने आरोप को खारिज करते हुए उन्हें आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है।

महिला आयोग ने कहा है कि वह इस मामले की अपने स्तर से भी जांच करेगा।

उसके बयान में कहा गया है, ‘‘आयोग ने अंकिता दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों का स्वत: संज्ञान लिया है। वह इस घटना से दुखी और निराश है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असम युवा कांग्रेस की प्रमुख अंकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास उनका पिछले छह महीनों से लगातार मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर उनसे भेदभाव कर रहे हैं।

अंकिता दत्ता ने मंगलवार को सिलसिवार तरीके से किए ट्वीट में कहा, ‘‘ राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के समक्ष कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद (पार्टी) नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा।’’

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को बकवास, राजनीति से प्रेरित और आधारहीन करार दिया है तथा उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है।

युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भेजे नोटिस में उन्होंने दावा किया है अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और हाल ही में उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी।

श्रीनिवास का यह दावा भी है कि इस तरह के आरोप लगाकर अंकिता पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही हैं।

Published : 
  • 19 April 2023, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement