दहेज के लिए विवाहिता की हत्या,ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दहेज के लिए एक विवाहिता की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दहेज के लिए एक विवाहिता की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सिंभालका गांव में सोमवार को कृष्ण कुमार की पत्नी सुमिता की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया।
उन्होंने बताया कि सुमिता के पति समेत उसके ससुराल वालों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पति फरार है। उन्होंने बताया कि शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। (भाषा)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें