Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में महिला ने एक साथ दिया चार बच्‍चों को जन्‍म, लेकिन हाथ लगा केवल एक बालक, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला ने मेडिकल कॉलेज में एक साथ चार बच्‍चों को जन्म दिया, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गर्भवती महिला ने अस्पताल में दिया चार बच्चों को जन्म
गर्भवती महिला ने अस्पताल में दिया चार बच्चों को जन्म


शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला ने मेडिकल कॉलेज में एक साथ चार बच्‍चों को जन्म दिया, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद महिला की तीनों बच्चियों की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को शिवानी (28) को प्रसव पीड़ा के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और उसने एक के बाद एक चार बच्चों को जन्म दिया।

सिंह के मुताबिक, प्रसव के बाद शिवानी की तीनों बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक शिशु जीवित है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शिवानी पूरी तरह से स्वस्थ है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शाहजहांपुर जेल में कैदी की मौत, जाने पूरा मामला










संबंधित समाचार